Ranchi–यह लूट की इंतहा है- खनन सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी और सीए सुमन कुमार के आवास करोड़ों की बरामदगी के बाद बतौर युवा नेता और आम झारखंडियों की आकांक्षा की आवाज बन कर उभरे जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में एलिट वर्ग की इस लूट के खिलाफ लोगों का सब्र टूट रहा है. यदि इस पर विराम नहीं लगा तब वह दूर नहीं जब लोग अपने हाथों में हथियार उठा लेंगे.
कल्पना की जा सकती है कि इस रत्न गर्भा धरती को किस कदर लूटा गया
जयराम महतो ने कहा कि यह तो एक आईएस के ठिकानों से मिली राशि है, कल्पना की जा सकती है कि झारखंड की इस रत्न गर्भा धरती को किस कदर लूटा गया है, सत्ता पक्ष हो या विपक्ष इस लूट में सबकी भागीदारी रही है. विधायक, सांसद, नेता और व्यवसायियों ने मिलजुल कर हमारी धरती को लूटा है. यह लूट एक दिन में तो नहीं हुई है, एक शासनकाल में तो नहीं हुई है, शासन बदलता रहा, मंत्री बदलते रहें, मुख्यमंत्री बदलते रहें, लेकिन लूट का काफिला जारी रहा. अधिकारियों की लूट जारी रही.
यदि वाकई ईमानदार है केन्द्र सरकार तो सभी 81 विधायकों की संपत्ति की हो जांच
जयराम महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार यदि वाकई ईमानदार है तो सभी 81 विधायकों और सांसदों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए, अधिकारियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. ऐसा नहीं हो कि जो आपके इशारे पर नाचने से इनकार कर दे, उसके खिलाफ जांच बैठा दी जाय. झारखंड में जारी इस लूट की पहली जिम्मेवारी भाजपा की ही बनती है. सच्चाई यह है कि यहां के 90 फीसद विधायक भ्रष्ट्र है. यह लूट की इंतहा है और आज का युवा वर्ग में इसको लेकर एक बेचैनी है, यदि युवाओं का सब्र टूटा तो यह राज्य के अच्छा नहीं होगा.
जयराम महतो ने झारखंड में जारी लूट की चर्चा करते हुए कहा कि आम झारखंडी आज भी अपने जीवन के आम चुनौतियो से जुझ रहा है, उसकी समस्या विकास के नाम पर जमीन की लूट और विस्थापन के बाद मुआवजे का भुगतान नहीं होना है.
1932 के खतियानधारी पहुंचेंगे सदन, तब ही होगा झारखंड का विकास – टाइगर जयराम
Highlights