Sunday, September 28, 2025

Related Posts

सनकी प्रेमी का आंतक, शादी के इनकार करने पर प्रेमिका को चाकू से गोदा

Lohardaga-डेढ़ साल पहले फेसबुक पर प्यार, फिर प्रेमिका का शादी से इनकार, उसके बाद प्रेमी ने चाकू से प्रेमिका के गर्दन पर किया वार और आखिर में अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की ठानी. कुछ ऐसी ही कहानी है कि इटकी निवासी 22 वर्षीय शुभम और बोकारो निवासी अनुश्री लकड़ा की.
लोहरदगा रेलवे स्टेशन के समीप हन्ना क्लीनिक के पास शादी से मना करने पर शुभम ने अनुश्री के गर्दन पर वार कर दिया. अनुश्री के गिरते ही शुभम ने अपने गर्दन पर भी वार कर लिया.

फेसबुक पर प्यार, खतरे में जान

जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अनुश्री की बहन नीलम उरांव ने बताया कि रविवार को अनुश्री उसके आवास पर आयी थी, इसी बीच शुभम आ पहुंचा, और उसे एक कागजात दिखलाने के बहाने बाहर लेकर गया. कुछ देर दोनों में बात होती रही, इस बीच दोनों के बीच कुछ बहस हुई, उसके बाद अचानक से शुभम चाकू से वार करने लगा. चाकू अनुश्री के गर्दन पर लगी.
नीलम उरांव के बताया कि दोनों की जाति अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसकी जानकारी शुभम को दे दी गयी थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था, वह किसी भी कीमत पर अनुश्री को अपनाना चाहता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

एकतरफा प्यार का सनक, नाबालिग प्रेमिका पर तेजाबी कहर

Jamshedpur News :XLRI में क्रिमिनल लॉ के विभिन्न पहलुओं पर सेमिनार आयोजित किया गया

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe