Patna– नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बहन मीसा भारती (Misa Bharti)को राज्य सभा भेजे जाने पर सस्पेंस कायम रखा है. उन्होने कहा है कि पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा.
यहां बता दें कि विधायकों की संख्या को देखते हुए राजद की ओर से दो सदस्यों का राज्य सभा जाना तय है. मीसा भारती का टर्म भी पूरा होने वाला है, इसलिए सबकी नजरे इस ओर लगी हुई है. खबर यह भी है कि राजद अपने कोटे से एक अल्पसंख्यक को भेज सकता है, जबकि दूसरे सदस्य के रुप में मीसा भारती की चर्चा हो रही है.
लेकिन तेजस्वी यादव अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. यहां यह बताना भी जरुरी है कि लालू यादव जेल से बाहर निकल चुके हैं. बहुत संभव है कि तेजस्वी इस मामले में उनकी राय लेना पसंद करेंगे, उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
आरसीपी सिंह पर जदयू में भी है सस्पेंस
यहां यह बता दें कि जदयू ने किंग महेन्द्र की मौत से खाली हुई सीट से अनिल हेगड़े ( Anil Hegde) को भेजने की घोषणा की है, लेकिन वहां भी आरसीपी सिंह पर सस्पेंस कायम है. यदि आरसीपी सिंह (R.c.p Singh) को राज्य सभा नहीं भेजा गया तब उन्हे मंत्री पद गंवाना पड़ सकता है. खबर यह भी है कि हाल के दिनोंं में आरसीपी सिंह का नीतीश कुमार के साथ संबंध अच्छे नहीं है, लेकिन इन सारी खबरों के बीच आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. आरसीपी सिंह राज्य सभा जाएगे या नहीं इसका फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेना है.
भोज के बहाने आरसीपी सिंह का शक्ति प्रदर्शन
केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे आर.सी.पी सिंह
‘कुशवाहा या ललन’, किसके हाथ होगा जेडीयू का तीर ?
आज रांची पहुंच रहे लालू प्रसाद, 15 फरवरी को चारा घोटाला मामले पर आएगा फैसला
दुर्गा पूजा को लेकर एक्शन में प्रशासन, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा का यू टर्न, कहा शुरु से जातीय जनगणना के पक्ष में रही है भाजपा
बाबूलाल मरांडी दलबदल मामले में विधानसभा की अदालत में हुई सुनवाई