पटना : लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी- राजद सुप्रीमो
लालू प्रसाद यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है.
10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची, जहां छापेमारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि देश में 17 जगहों पर रेड चल रहा है.
वहीं राबड़ी आवास और बेटी मीसा भारती के घर पर भी सीबीआई टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है.
कहा जा रहा है कि आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई हो रही है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इसी मामले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की. बता दें कि यूपीए सरकार में 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे.
रेलवे में नौकरी दिलाने का आरोप
आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी. इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी. सीबीआई को शक है कि इस मामले में संभवत जमीन खरीदने के बदले पैसा भी नहीं दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और बिहार मिलाकर कुल 17 जगहों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं. उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में है. राबड़ी देवी अपने आवास पर ही हैं.
बीते महीने कोर्ट से मिली है जमानत
बता दें कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने बीते महीने 22 तारीख को जमानत दी है. जमानत के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक एम्स में अपना इलाज कराया, जिसके बाद से वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं. मालूम हो कि सुनवाई से पहले ही तबीयत अधिक खराब होने की वजह से लालू को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया था.
रिपोर्ट: प्रणव राज