गुमला में रिश्ते का कत्ल, पति ने की पत्नी की हत्या, माइके जाने से था नाराज

पिछले माह आरोपी ने खुद किया था आत्महत्या का प्रयास

गुमला : गुमला में रिश्ते का कत्ल, पति ने की पत्नी की हत्या- गुमला में रिश्ते को

शर्मसार करते हुए पति ने पत्नी की टांगी से काटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी.

हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर

डुमरडीह निवासी शनिचरवा महतो के पुत्र निर्मल महतो ने अपनी पत्नी सबिता देवी की

टांगी से काटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.

घटना अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है. हत्या करने के बाद आरोपी घर के बाहर बैठा रहा. वहीं घटना की सूचना पर गुमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर हत्यारे पति निर्मल महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

पति से नाराज थी मृतका

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतका अपने पति से किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी. जिस कारण पिछले माह वह मायके चली गई थी. इससे नाराज होकर आरोपी निर्मल महतो ने एक माह पूर्व चाकू से अपने हाथ की नश काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन इलाज के उपरांत वह बच गया था. सूचना के अनुसार 3 दिन पूर्व ही उसकी पत्नी मायके से डुमरडीह अपने पति के पास आई थी. इस दौरान गुरुवार को पंचायत चुनाव के तहत मतदान भी किया. इसके बाद रात्रि में खाना खाने के बाद वह बच्चों के साथ सोने चली गई जबकि आरोपी पति अपने पिता के साथ सोया था.

4 से 5 बार किया हमला

शुक्रवार की सुबह करीब 4ः30 बजे पति ने टांगी उठाकर अपनी पत्नी के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से पर 4 से 5 बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =