Bishunpur Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज बिशुनपुर विधानसभा के बारे में जानिए….
बिशुनपुर में जेएमएम और भाजपा में मुकाबला
बिशुनपुर विधानसभा सीट (Bishunpur Vidhansabha Chunav), गुमला जिले में आती है। यह अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित सीट है। यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गयी है। आज नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है और 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव और जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा के बीच मुकाबला है।
झारखंड अलग राज्य बनने के बाद अब तक इस विधानसभा सीट पर दो बार जेएमएम एवं एक बार भाजपा और एक बार आरएकेएपी ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीट पर जेएमएम की अच्छी खासी पकड़ है। 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के चमरा लिंडा ने भाजपा के अशोक उरांव को हराया था। इस सीट पर चमरा लिंडा ने तीन बार जीत हासिल की है। उन्होंने दो बार जेएमएम और एक बार आरएकेएपी के टिकट पर चुनाव जीत दर्ज की है।
Bishunpur Vidhansabha Chunav: चमरा लिंडा तीन बार जीते
2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम ((Bishunpur Vidhansabha Chunav) में चमरा लिंडा को 80864 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के अशोक उरांव को 63482 मत मिले थे। वहीं JVM(P) के महात्मा उरांव को 5005 वोट मिले थे। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम में चमरा लिंडा को जेएमएम के टिकट पर 55851 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के समीर उरांव को 45008 वोट मिले थे।
चमरा लिंडा की बात करें तो इस सीट पर चमरा लिंडा तीन बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में उनका प्रभाव स्वाभाविक है। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान जेएमएम ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। दरअसल, लोहरदगा लोकसभा सीट से गठबंधन धर्म के विपरित उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस सीट पर कांग्रेस ने सुखदेव भगत को टिकट दिया था। इसके बाद जेएमएम ने चमरा लिंडा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने बड़ा फैसला लेते हुए बिशुनपुर सीट से उन्हें टिकट दे दिया है।
Bishunpur Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक
इस विधानसभा सीट (Bishunpur Vidhansabha Chunav) की 2005 से अब तक की बात करें तो 2005 के चुनाव में बीजेपी के चंद्रेश उरांव ने चमरा लिंडा को केवल 569 वोटों से हराया था। हालांकि 2009 में चमरा लिंडा ने आरएकेएपी के टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस के प्रत्याशी शिवकुमार भगत को हराकर हार का बदला ले लिया था। 2014 में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीमर उरांव पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्होंने जेएमएम के टिकट पर जीत हासिल की थी। फिर 2019 में भी चमरा लिंडा ने भाजपा प्रत्याशी अशोक उरांव को हराया था।