Bermo– दुग्धा थाना क्षेत्र के दुग्दा मार्केट के पीछे बीएड की एक छात्रा माधुरी सुचिता बेन का शव उसके ही घर में पंखे से झुलता मिला है.निवर्तमान मुखिया और मृतिका के पड़ोसियों ने बताया कि माधुरी का क्वार्टर पिछले दो दिनों से बंद था.
जब खिड़की से बदबू आने लगी, तब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.
जब पुलिस ने घर में प्रवेश किया तब छात्रा का शव पंखे से झुलता मिला.
पढ़ाई में काफी तेज थी माधुरी सुचिता बेन
मृतिका बोकारो में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी. वह एक होनहार छात्रा थी, पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थी.
मृतिका की मां सुशीला बेक दुग्दा कोल वाशरी में कार्यरत है, वह फिलहाल लातेहार जिले के महुआटांड़
में एक शादी समारोह में शामिल होने गयी है.
बताया जा रहा है कि दो दिनों से माधुरी घर में अकेली थी.
परिजनों के अनुसार सोमबार की सुबर माधुरी से बात हुई थी,
इस दौरान वह किसी तनाव में नजर नहीं आ रही थी. वह मतदान केन्द्र के बारे में जानना चाह रही थी.
इस घटना के बाद परिजन हैरान है, उन्हे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर माधुरी किसी परिस्थितियों
में फांसी के फंदे से सुलझने का निर्णय लिया.
फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज चास दिया है.
रिपोर्ट- मनोज
Highlights


