Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

भ्रष्ट्राचारियों के बीच ईमानदारी की मिसाल, पहले ने दूसरों को दी सीसीटीवी बंद करने की सलाह

Supaul– प्रखंड विकास पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज, आशा कुमारी पर सात निश्चय योजना में 10 लाख रुपये का भुगतान के लिए 25 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगा है.

इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो का वायरल हो रहा है, जिसमें त्रिवेणीगंज बीडीओ और गुड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पति शिवनारायण यादव के बीच नोक-झोंक सुनाई पड़ रही है. करीबन 2 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में सात निश्चय योजना में व्याप्त भ्रष्ट्राचार की पोल खुल रही है. मुखिया पति शिवनारायण यादव मामले को बीस हजार में निपटाने की गुहार लगा रहा है. लेकिन बीडीओ आशा कुमारी इतनी कम राशि में मानने को तैयार नहीं है.

तार सीसीटीवी का कटा या सिस्टम के इकबाल को किया गया बुलडोज

भ्रष्ट्राचार के इस दलदल के बीच ईमानदारी का वह पल भी आया जब मुखिया पति शिवनारायण यादव ने बीडीओ सीसीटीवी को बंद करने को कहा. लेकिन उससे भी शानदार जवाब बीडीओ आशा कुमारी की ओर से आया कि सीसीटीवी का तार काटा हुआ है, वह तो सिर्फ लोगों को डराने के लिए लगाया गया है. डरने की कोई बात नहीं है. दोनों के बीच बात चीत एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लेती है.

गौरतलब है सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पंचायत में विकास के लिए लाखों करोड़ों का फंड जारी करती है. लेकिन यह राशि कहां जाती है,उसका जीता जागता सबूत यह वीडियो है. इस मामले में जब  बीडीओ आशा कुमारी के उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तब सवालों का टालती नजर आयी.

वैसे News22 Scope इस वीडीयो की पुष्टि नहीं करता , इसकी सच्चाई वीडियो की जांच के बाद ही सामने आयेगी, लेकिन इस वीडियो में कैद हुए संवाद को सुन समझ कर इस सिस्टम का हाल जाना जा सकता है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज और मुखिया पति के बीच बातचीत का अंश

बीडीओ – आप 25 से कम नहीं न किये है..

मुखिया – 25 से कम किये या 30 से कम किये पहले आप सीसीटीवी कैमरा को बंद कीजिए

बीडीओ – मेरा ही सम्पति है इसका मालिक हम है

मुखिया – हम समझते है इसका मालिक आप है जाते वक़्त आप डिलीट मार दीजियेगा.

बीडीओ – अभिये डिलीट कर देते है अपने डिलीट हो जायेगा 08 दिन में काहे टेंशन लेते है.

मुखिया – हम टेंशन नहीं लेते है, आप खामाखां टेंशन काहे पालते है.

बीडीओ – अरे बाबू कैमरा नहीं चालू है बस डराने के लिए है देखिये तार कटा हुआ है.

मुखिया – इसको बंद कीजिये न

बीडीओ – अरे बाबू सही बोल रहे है, कैमरा का तार खुला हुआ है, देखिये ठीक से.

मुखिया पैसे देते हुए – हाँ लीजिये

बीडीओ – 20 नहीं लेंगे

मुखिया पति – नाटक मत कीजिए

बीडीओ – नहीं हम नहीं लेगें

मुखिया पति – आप लीजिये न महराज

बीडीओ – नहीं, हम 20 नहीं लेंगे, उसको दे दीजिये, हम 25 से कम नहीं लेंगे. अपने मन से काहे देते है हम आपसे मांगते है.

मुखिया पति – हम आपको और देंगे आपके हाथ में देंगे, लीजिये न महराज

बीडीओ – 20 दिए है.

मुखिया पति – हाँ

बीडीओ – 20 नहीं लेंगे यह दस लाख का नहीं है.

मुखिया पति – दस लाख का क्या, तीस लाख का योजना खोलें है आप थें कहा इ बोलिये

बीडीओ – आप देने क्यों आएं.

रिपोर्ट- अजय कुमार

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe