औरंगाबादः अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और सफल बनाने का आग्रह किया।
एसडीजीएम ने कहा कि 11 सितंबर को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी चल रही है। सुलहनीय आपराधिक वादों का निष्पादन कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में आपसी समझौता के माध्यम से विवादों का समाधान किया जाता है। अधिक से अधिक मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर सुलहनीय वादों का निष्पादन कराना चाहिये।
पक्षकारों को न्यायालय द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है और उसे जल्द से जल्द तामिला कराने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है, ताकि पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी मिल सके। जिससे कि 11 सितंबर को अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके।
रिपोर्टः- दीनानाथ