श्रावणी मेला को लेकर के बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
मुजफ्फरपुर : दो साल बाद बाबा गरीबनाथ पर श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक- श्रावणी मेला के
तैयारियों को लेकर समाहरणालय में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
लगभग 3 साल के अंतराल पर वर्ष 2022 में अब श्रावणी मेले का आयोजन होगा.
आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के साथ ही कांवरियों के लिए
मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने को लेकर
जिला प्रशासन के अधिकारी और आरसीडी नगर निगम के साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
कार्य योजना शीघ्र बनाने का निर्देश
मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक जाने वाली सभी सड़कों के साथ साथ शहर के अन्य सभी सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में त्वरित गति से कार्य करना शुरू कर दे व संबंधित विभागों को श्रावणी मेला को लेकर कार्य योजना शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही नगर निगम द्वारा कचरे के समुचित प्रबंधन करने के साथ शहर की साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए गए. विद्युत विभाग को मेला आयोजन के दौरान विद्युत के समुचित प्रबंधन को कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
आवागमन को बनाएं बेहतर
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और कार्यपालक अभियंता आरसीडी को संयुक्त रूप से सभी तमाम सड़कों का भी ये भौतिक निरीक्षण कर अविलंब प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. वही फकुली से रामदयालु तक फ्लैनक व सड़क का आवश्यक मरम्मत करने का निर्देश परियोजना को निदेशक हाजीपुर को दिया गया, ताकि श्रद्धालु कावड़ियों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इसके साथ ही फकुली से बाबा गरीबनाथ मंदिर के सड़क के किनारे फ्लेंक पर सभी आवागमन को भी अब बेहतर और सुगम बनाने हेतु मिट्टी बालू डालने का कार्य संबंधित पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जाएगा. साथ ही फकुली से बाबा गरीब नाथ मंदिर तक सड़क के किनारे स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव पीएचईडी के द्वारा किया जाएगा.
सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश
कांवरियों के जलाभिषेक हेतु मंदिर तक आने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 77 एवं एनएच 102 पर यातायात के नियंत्रण सुरक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था गठित समिति के द्वारा भी तमाम पदाधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा. वहीं कावरियों के लिए निर्धारित ठहराव स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाओं के रूप में भी शौचालय, पेयजल, स्नानघर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए. इसके साथ ही जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने कांवरिया पथ सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएं को लेकर जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट: विशाल
Highlights


