विवि की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

वैकेंसी निकाल कर युवकों से करता था ठगी

मुजफ्फरपुर : विवि की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार- मुजफ्फरपुर की

बीआरए बिहार विवि की फर्जी वेबसाइट बनाकर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी करने के

मामले में पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.

आरोपी आशीष विवेक काजी मोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली निवासी है.

पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

उसने पुलिस पूछताछ में सॉफ्टवेयर बनाने की बात स्वीकार की है.

बता दें कि विवेक कम्प्यूटर साइंस से एमटेक किया है

और वह शहर में अलग-अलग जगहों पर उसके कई ठिकाने हैं.

पुलिस के अनुसार अहियापुर के गलत पते पर सिम ले रखा है और कलमबाग चौक इलाके में प्रतिष्ठान है.

वहीं पंखा टोली में अपना घर बनवा रहा है. उसकी गिरफ्तारी मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने की है.

ऐसे हुआ मामले का भंडाफोड़

पुलिस बताया कि गिरफ्तारी के बाद आशीष विवेक से अब वरीय पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की और उसका स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया है. जिसमें उसने बताया है कि विवि से मुझे एक ई-मेल मिला था, जिसमें सॉफ्टवेयर की मांग की गई थी. कहा गया था कि बिहार विवि और रजिस्ट्रार के जी-मेल से मिलता जुलता एक डोमेन नेम पेज चाहिए, इसके लिए आशीष विवेक ने नया फर्जी वेबसाइट बनाया. जिस पर अलग-अलग पदों के लिए बहाली का विज्ञापन निकाला. यह मामला नौकरी से जुड़ा था. इस कारण बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने विवि कार्यालय में संपर्क करने लगे. इसके बाद मामला रजिस्ट्रार के संज्ञान में पहुंचा और विवि प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी.

6 मई को दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

फर्जीवाड़ा खुलने के बाद मामले में 16 दिसंबर 2019 को विवि थाने में तत्कालीन रजिस्ट्रार कर्नल अजय कुमार राय ने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस जांच के बाद रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मी विक्रम कुमार और मनीष मधुर की संलिप्तता की सामने आयी. बीते 6 मई को विक्रम और मनीष को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद आशीष विवेक को चिह्नित किया गया.

पूछताछ में हुआ खुलासा

मामले में विवि थानेदार बताया कि आशीष विवेक का नाम पहले ही जांच में सामने आ गया था. लेकिन इसका छद्म पता अहियापुर होने के कारण सत्यापन नहीं हो पा रहा था. विक्रम और मनीष से पूछताछ में आशीष का सत्यापन हुआ तो उसे अब विवि गेट के पास से गिरफ्तार किया गया. कई बिन्दुओं पर उससे भी पुलिस ने पूछताछ की है.

छह पदों के लिए विवि में 34 सीटों पर मांगे गये थे आवेदन

बता दें कि बहाली के लिए ठगी का रैकेट चलाने वाले इस गिरोह ने अलग-अलग छह पदों के लिए विवि में कुल 34 सीटों की रिक्ति पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए रजिस्ट्रार का फर्जी बैंक का एकाउंट तक खोला गया था जिसमें अभ्यर्थियों को शुल्क जमा कराने के लिए विज्ञापन में कहा गया था. इस तरह बड़ी संख्या में बेरोजगारों से शुल्क के रूप में करोड़ों रुपये ठगी करने की साजिश रची गई थी.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

दिनेश गोप के इशारे पर लेवी वसूलने वाला ‘चूहा’ गिरफ्तार

Video thumbnail
मंत्री हफिजुल के विवादित बयान पर बीजेपी का आक्रोश मार्च, रक्षा राज्यमंत्री रहे मौजूद-LIVE
02:39:25
Video thumbnail
हर रोज लाखों बंग्लादेशी घुसपैठ कर रहे है, बंगाल के हिंदू और मुसलमान दोनों इससे त्रस्त है-अंबा प्रसाद
02:25
Video thumbnail
कॉलेज कर्मियों ने 9वें दिन भी क्यों VC के खिलाफ खोला मोर्चा | Today News | Jharkhand News | 22Scope
02:33
Video thumbnail
मंत्री हफ़ीज़ुल हसन से बीजेपी ने मांग इस्तीफा, राजभवन में की शिकायत
03:51
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद हिंसा, मंत्री हाफ़िज़ुल के बयान पर पूर्व MLA सह बंगाल सह प्रभारी अंबा ने दिया बड़ा बयान
15:18
Video thumbnail
रांची में पहली बार दिखेगा वायु सेना का करतब, कैसी है तैयारी
04:09
Video thumbnail
धर्म Liability नहीं है , धर्म पोषक है
00:14
Video thumbnail
19 और 20 अप्रैल को रांची में एयर शो, एयरपोर्ट पहुंचा 4 M हॉक 132 विमान | Ranchi Airshow | 22Scope
04:15
Video thumbnail
Ayodhya हनुमान निवास के पीठाधीश्वर आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया राम मंदिर बनने से क्या बदलाव?
03:08
Video thumbnail
JTET को लेकर JAC बोर्ड की होने वाली बैठक रद्द, अब कैबिनेट से अभ्यर्थियों को उम्मीदें
03:56

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.