गिरिडीह : पूर्व उप मुखिया को नक्सलियों ने गोलियों से किया छलनी– गिरिडीह के
डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह-तेलियाबहियार में नक्सलियों ने बीते देर रात
एक पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है.
गोली मारने के बाद उस पर रॉड से वार भी किया गया.
बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के तेलियाबहियार निवासी व पूर्व उप मुखिया सद्दाम अंसारी उर्फ गुड्डू डुमरी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक चार की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने गुड्डू पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है.
मामले की छानबीन शुरू
बताया गया कि नक्सलियों ने गुडुड पर नौ गोलियां चलायी हैं. जिसमें सात गोली गुडूड को लगी है और दो राउंड जिंदा गोली बरामद की गयी है. सभी के पास हथियार था और सभी नारे लगा रहे थे. हत्या करने के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन मामला पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी ओर पीरटांड़ थाना की पुलिस बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग डरे-सहमे हुए हैं. वहीं पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है.
रिपोर्ट: चांद
नारायणपुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़