Jamtada– जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोरभिटा गांव में एक पति को अपनी पत्नी को जींस पहनने का विरोध करना महंगा पड़ गया. जींस पहनने का विरोध करने से आहत पत्नी ने अपने पति को चाकू से गोद डाला. गंभीर हालत में पति को पीएमसीएच,धनबाद में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बतलाया जा रहा है कि पत्नी पुष्पा हेंब्रम जींस पहनकर गोपालपुर मेला घूमने गयी थी, जब पति ने अपनी पत्नी को जींस पहने देखा तो उसने यह कह कर विरोध किया कि अब तुम्हारी शादी हो गयी, तुम जींस नहीं पहना करो, यही बात पुष्पा हेंब्रम के दिल को लग गयी और उसने चाकू उठा कर पति को चाकूओं से गोद डाला.
मृतक आंदोलन टूडू के पिता कर्णेश्वर टूडू ने बताया कि दो माह पहले ही उनके बेटे की शादी हुई थी, बेटा ने बहु को जींस पहनने से मना किया था, यह बात पुष्पा को नागवार गुजरी और उसने आंदोलन टूडू को चाकू से गोद डाला, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पत्नी पुष्पा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.