8 अभियुक्त गिरफ्तार : अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
मामला है पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र का, जहां से गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने हत्या और लूट
मामले में 8 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की बीते 28 अप्रैल को
बाइपास इलाके में जयराम उर्फ अजय की हत्या कर दी गई थी. इस कांड में शामिल अभियुक्त फरार चल रहे थे,
जहां पुलिस की टीम इसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी और
इस बार हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने एक देशी लोडेड कट्टा
और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या का कारण आपसी विवाद और रंगदारी : 8 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार हत्या का कारण रंगदारी और आपसी विवाद बताया जा रहा है.
वहीं पुलिस ने पैजावा इलाके में लूट के प्रयास कर रहे पांच लुटेरों को पुलिस ने धर दवोचा है.
गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार लुटेरे लूट, आर्म्स और ब्राउन शुगर सप्लाई का भी काम करते थे.
गिरफ्तार सभी अभियुक्त कई आपराधिक कांडो में संलिप्त रहे हैं
और कई थाना में इनके विरुद्ध मामला दर्ज है.