Highlights
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पहला पदक
Commonwealth Games 2022 : वेटलिफ्टिंग में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है.
संकेत सरगर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल दिलाया है.
इसी के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का खाता खुल गया.
संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की.
संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया.
जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया.
इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद को स्वर्ण पदक मिला.
उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम तक का वजन उठाया.
तीसरे प्रयास में लग गई थी हल्की चोट
संकेत बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. उन्हें क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में हल्की चोट लग गई. इसी वजह से वे गोल्ड से चूक गए. संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम वजन उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 135 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया. जबकि दूसरे और तीसरे प्रयास में वे सफल नहीं हो सके.
दिसंबर 2021 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में तोड़ा था नेशनल रिकॉर्ड
महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत ने दिसंबर 2021 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के चैम्पियन रह चुके हैं.