1932 के खतियानी पहुंचेंगे सदन, तब ही होगा झारखंड का विकास – टाइगर जयराम   

Ranchi– जब 1932 के खतियानधारी पहुंचेंगे सदन, तब ही होगा झारखंड का विकास –जयराम महतो

आम झारखंडियों की बदहाली और बेबसी तब तक दूर नहीं होने वाली,

जब तक 1932 के खतियानधारी सदन में नहीं पहुंचते हैं.

खतियानधारियों के सदन में पहुंचने से ही झारखंड की किस्मत चमकेगी, उनके जीवन में बदलाव आयेगा,

उनके हिस्से भी खुशहाली आयेगी, सदियों का अंधेरा दूर होगा,

खतियानधारियों के सदन में पहुंचते ही आम झारखंडियों को सम्मानपूर्ण जीवन मिलेगा.

यह कहना है छात्र नेता के रुप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके जयराम महतो.

नहीं सुनी जा रही है आन्दोलन की आवाजजयराम महतो

जयराम महतो ने कहा है कि झारखंड की हेमंत सरकार आम झारखंडियों की पीड़ा, बेबसी और उसके आंदोलन की आवाज नहीं सुन रही है.

झारखंडियों की इसी आवाज को सत्ता के कान तक पहुंचाने के लिए 2 और 3 अगस्त को खतियानी सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा.

हेमंत सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए जयराम महतो ने कहा कि

आज झारखंड भगवान के भरोसे चल रहा है. यहां कोई नीति और नियम नहीं है.

अब तक स्थानीय नीति नहीं बनी, 10वीं और 12वीं पास करने वालों को झारखंडी मानना घातक कदम है.

यह सरकार की जिम्मेवारी है कि वह नीतियों का निर्माण आम झारखंडी को सामने रख कर करे

झारखंडियों को विकास की दौड़ से बाहर कर रहा एक सिंडीकेट

जयराम महतो ने कहा कि एक सिंडिकेट आम झारखंडियों को विकास की दौड़ से बाहर करने पर तुला है.

पूरे राज्य में खनिज संपदा की लूट मची है.

बार बार परीक्षाओं के रद्द करने को गलत बताते हुए जयराम महतो ने कहा कि परीक्षा रद्द  करना समस्या का समाधान नहीं है,

आन्दोलन रोज-रोज नहीं होता.

छात्रों का आन्दोलन अब राज्य स्तरीय रुप ले चुका है.

 दशकों पहले असम जाकर बसे आदिवासियों की पीड़ा और समस्या की चर्चा करते हुए जयराम महतो ने कहा कि

आज तक असम में इन्हे पहचान नहीं मिली.

आज भी ये आदिवासी वहां अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं.   

गौ तस्करी पर लगे रोक, इससे लोगों की भावना होती है आहत

:हाल के दिनों में राज्य में गौ तस्करों की सक्रियता और

उनके द्वारा एक महिला पुलिस अधिकारी को कुचल कर मारे जाने को दुर्भाग्य पूर्ण बतलाते हुए

जयराम महतो ने कहा कि गौ तस्करी पर प्रतिबंध लगना चाहिए. क्योंकि इससे लोगों की भावना आहत होती है.

जयराम महतो ने कहा कि पूंजीवाद के साथ समाजवाद का मिश्रण से ही राज्य में विकास होगा,

विकास को गति मिलेगी. वहीं ईडी की चर्चा करते हुए कहा कि

ईडी को बगैर किसी पक्षपात के अपना काम करना चाहिए,

ईडी अपने जांच की दिशा को सही दिशा में बढ़ाए तो कई भाजपा विधायक भी रडार पर होंगे.

रिपोर्ट-शाहनवाज  

 यह लूट की इंतहा है, अब लोग अपने हाथों में हथियार उठायेंगे- जयराम महतो

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + fifteen =