अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण राज्य पर लगा बदनामी का ठप्पा-आदिवासी संयुक्त मोर्चा

Ranchi-आदिवासी – मूलवासी संयुक्त मोर्चा- स्थानीय और नियोजन नीति की समीक्षा के लिए सरकार के द्वारा उपसमिति

बनाये जाने का आदिवासी – मूलवासी संयुक्त मोर्चा ने स्वागत किया है.

होटल गंगा आश्रम कचहरी रोड, रांची में आदिवासी – मूलवासी संयुक्त मोर्चा की कोर कमिटी की बैठक में

उप समिति का गठन करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया गया.

बैठक में कहा गया कि राजनेता और आईएस अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण राज्य की बदनामी हुई है.

यदी इस पर विराम नहीं लगा तो इसके खिलाफ बगावत की चेतावनी भी दी गयी.

बैठक इस बात पर भी चर्चा हुई कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं विश्वविद्यालयों

तथा स्वायत संस्थानों में अनुबंध पर हजारों अवैध नियुक्तियां हुई है,

लेकिन इसमें वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया,

स्थानियों को प्राथमिकता नहीं दी गयी, यह आरक्षित वर्गों के संवैधानिक अधिकार की अवहेलना है.

आदिवासी – मूलवासी हितों की हिफाजत के लिए कुलपतियों को स्मार पत्र

विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की समीक्षा के लिए संयुक्त मोर्चा की ओर से

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव एवं राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को स्मारक प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

ताकि विश्वविद्यालयों में नियुक्ति में आदिवासी मूलवासी वर्ग के हितों की हिफाजत की जा सके.

 बतलाया गया कि राज्य में विभिन्न संवर्गीय पदों तथा शिक्षकों का लगभग पांच लाख रिक्तियां हैं,

इन सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करने की मांग की गयी,    

आदिवासी – मूलवासी संयुक्त मोर्चा द्वारा नियुक्ति नियमावली का विरोध

बैठक में नियुक्ति नियमावली का विरोध करते हुए कहा गया कि

सरकार द्वारा निर्णित नियुक्ति नियमावली जिसमे यह प्रावधान अधिसूचित है कि

राज्य के मूल निवासी जो सामान्य वर्ग से आते हैं,

उनके बच्चे राज्य के बाहर के विद्यालय एवं संस्थानो में शिक्षण ग्रहण करते हैं,

उन्हें स्थानीयता का लाभ नहीं मिलेगा, यह निर्णय मौलिक अधिकारों का हनन और विसंगती पूर्ण है,

इसमें संशोधन की मांग की गयी. उक्त मसलों को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल है,

उक्त निर्णय को संसुचित कर न्यायालय में दाखिल याचिका को निष्पादित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गयी.

आज की बैठक में मुख्य रूप से अंतु तिर्की, आजम अहमद , सुनील सिंह, एस अली, बहूरा उरांव, नौशाद खान, धनीनाथ राम साहू, शिव शंकर महतो, शिव प्रसाद साहू,दिनेश उरांव,फैयाज शाह, अजय कुमार मंडल,असरार आलम,हफीजुल रहमान, आफताब आलम इसराइल खालिद शामिल रहें.

रिपोर्ट- शाहनवाज

राजधानी रांची की सड़कों पर सरकार विरोधी नारे, विधान सभा का घेराव करने पहुंचे आदिवासी – मूलवासी संगठन

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img