Ranchi– Jeeo King and Queen Miss India International 2022- इन दिनों झारखंड की बेटियों के द्वारा
Highlights
लगातार नामी गिनामी सौन्दर्य प्रतियोगिताओं में सफलता का परचम फहराने की खबर आ रही है,
अभी हम एक सफलता को सेलिब्रेट कर ही रहे होतें है कि एक दूसरी सफलता की कहानी सामने आ जाती है.
हमारी बेटियां ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रही हैं.

हाल के दिनों में रिया तिर्की ने फेमिना मिस इंडिया के ताज तक अपना सफर पूरा किया था, हालांकि सफलता नहीं मिली,
पूरा झारखंड इस सफलता को सेलिब्रेट करने लगा, लगा वर्षों की उदासी अब बिखरने वाली है, और वही हुआ भी
. इस बीच जमेशदपुर की शिल्पी अग्रवाल ने एक नामी सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी सफलता का परचम लहराया,
अभी इसका सेलिब्रेशन शुरु ही हुआ था कि एंजला मरीना तिर्की ने एक दूसरे सौंदर्य प्रतियोगिता
में शानदार सफलता हासिल कर एक खुशखबरी झारखंड की झोली में डाल दी.
Jeeo King and Queen Miss India International 2022
अब एंजला मरीना तिर्की के बाद झारखंड की एक बेटी कांति गाड़ी ने जियो किंग एंड क्वीन मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022
में सफलता का परचम लहराया है. पिछले दिनों कोलकाता में हुए जियो किंग एंड क्वीन मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022
( Jeeo King and Queen Miss India International 2022 ) में कांति गाड़ी सेकंड रनर रही.
रांची की रहने वाली कांति गाड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस मैंगलुरु (कर्नाटक) में कार्यरत है.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कांति गाड़ी एकमात्र आदिवासी प्रतिभागी थी.
बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम का पूरा फोटोसूट थाईलैंड phi phi islands में किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान भी मौजूद रहें.
26 जून को रात 9 बजे नेशनल जूम टीवी में कार्यक्रम को टेलीकास्ट किया गया.