Monday, August 4, 2025

Related Posts

अक्षत महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का स्थापना दिवस

रांची के कांके रोड स्थित भिट्ठा में अक्षत महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सेंटर में प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी। संस्था की मुख्य कार्यपालक सीमा सिंह ने कहा कि संस्था में महिलाएं बचत कर के लोन ले सकती है। साथ ही ट्रेनिंग लेकर रोजगार से जुड़ी है। पूरे रांची में महिलाओं द्वारा खाता खोलने और ट्रनिंग सेंटर में हैंडवाश, सैनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, फिनायल और कई चीजों का निर्माण किया जा रहा है और उसकी मार्केटींग भी हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि 18 ब्लॉक से महिलाएं इस संस्था के साथ जुड़कर अपनी जीविका चला रही है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष असरीता टोप्पो, मीरा देवी, ललिता देवी, विनीता, अपलिनिया टोप्पो, शुरू मुण्डा, नीतु, सीमा, अमिता, बेनुपाल, निशी, और शुभम चौधरी मौजूद रही।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe