Monday, September 29, 2025

Related Posts

नीतीश को पीएम फेस बनाने की मुहिम में तेजस्वी हुए रेस, दिल्ली में बैठकों का दौर

Delhiनीतीश कुमार पीएम मैटेरियल – महागठबंधन की सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्टिव हो चुके हैं.

दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात जारी है. तेजस्वी की कोशिश देश

की राजनीति में विपक्ष को एक दिशा देने की है, विपक्षी खेमे को एकजूट करने की है.

इसी क्रम में आज तेजस्वी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव  सीताराम येचुरी,

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा के साथ मुलाकात किया.

इस बातचीत में तेजस्वी ने देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा किया.

नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल-उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

इसी दौरान मीडियाकर्मियों के साथ एक बातचीत में तेजस्वी यादव ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है.

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से तेजस्वी नीतीश कुमार

के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की कोशिश नीतीश कुमार के पक्ष में

दूसरे विपक्षी दलों को खड़ा करना है या कमसे कम प्रारम्भिक पहल करनी है.

मीडिया कर्मियों ने जब तेजस्वी यादव का ध्यान उनके एक पुराने बयान बयान की ओर दिलवाया, जिसमें बिहार विधान सभा

चुनाव के दौरान उनके द्वारा दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था, इस प्रश्न के जवाब में तेजस्वी ने  भाजपा पर कटाक्ष

करते हुए कहा कि पहले भाजपा अपना दो करोड़ नौकरियों का जवाब तो दे दे. हम तो जल्द ही इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं,

आप कब देने जा रहे हैं. लेकिन बिहार में शराबबंदी के सवाल पर तेजस्वी कुछ कहने से बचते नजर आये.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe