Ranchi– राज्य के विभिन्न हिस्सों से घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की धूम मची हुई है.
Highlights
पूरे राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
इसी क्रम में गोला स्थित गुडविल मिशन स्कूल के द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान निकाला गया.
गुडविल स्कूल द्वारा झंडा वितरण करके लोगों को अपने-अपनों घरों और
दुकानों में तिरंगा लगाने का आग्रह किया जा रहा है. सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार भी इस कार्यक्रम में काफी सक्रिय दिखे.
इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को बीच बिस्किट और कलम का वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया.
बच्चों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि इस कलम की ताकत बहुत बड़ी है, खूब पढ़ें और देश का नाम रोशन करें.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है.
राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है. कार्यक्रम को स्पॉन्सर्ड टॉप टेक सीमेंट के द्वारा किया गया,
साथ ही नंदनी गारमेंट्स और मुस्कान टेलर की ओर से खाने पीने की व्यवस्था की गयी. साहिबगंज
मौके पर संचालक दाऊद आलम वाइस प्रिंसिपल विवेक कुमार, स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर असजद रजा, चतुर्भुज कश्यप, टेकलाल कुमार, नेमत राजा, तौफीक आलम व स्कूल के सभी टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे.
घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा की घूम
Simdega– उपायुक्त सिमडेगा आर. रोनिटा एसपी सौरभ कुमार डीडीसी, अरुण वाल्टर सांगा और जिला परिषद अध्यक्ष सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई.
Sahibganj– बीएसके कॉलेज बरहरवा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरहरवा की ओर से पूरे शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
छात्र छात्राओं ने लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आग्रह किया.

Bokaro- जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बोकारो क्लब में एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक बोकारो बिरंची नारायण, माननीय विधायक बेरमो जय मंगल सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत संगीत का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर भाजपा सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय झंडा हमारी आन बान शान का प्रतीक है
जाति और धर्म के नाम पर नहीं हो बंटवारा, एक ही नारा जय हिंद
.
Beromo– अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि
अमृत महोत्सव का आयोजन हम इसलिए कर पा रहे हैं,
क्योंकि हमारे पूर्वजों ने देश की अखंडता और एकता को बनाये रखा. देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम नहीं किया जाय
और हमारा एक ही नारा हो जय हिंद.

अमृत महोत्सव पर्व पर व्यायामशाला व योग मंदिर संस्था के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन
Dhanbad- व्यायामशाला व योग मंदिर संस्था के द्वारा बाधमारा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग मंदिर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि जब हमारे हाथ में भी तिरंगा होता है, हम अपने गौरवान्वित करते हैं.
