Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन: ऐसे खड़ा किया 5 हजार से करोड़ों का कारोबार

पीएम मोदी ने जताया शोक

मुंबई : शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है.

उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था.

झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.

दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है.

आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है.

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

झुनझुनवाला की इतनी है नेटवर्थ

भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कमाई का मुख्य जरिया शेयर बाजार है.

झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी.

आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है.

इसी सफलता के कारण झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल

और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है.

जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते हैं.

आकासा एयर में किया था निवेश

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है. शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. मजेदार है कि इतनी दौलत वाले इंसान का सफर महज 5 हजार रुपये से शुरू हुआ था.

अकासा एयर की शुरुआत

अकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अकासा एयर की पहली उड़ान के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे. उन्होंने अकासा की पहली कमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे. अकासा एयर ने 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत की है.

झुनवाला और उनकी पत्नी का 45.97 फीसदी शेयर

अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेख की है. दोनों को मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं. राकेश झुनझुनवाला के बाद इसमें विनय दुबे की हिस्सेदारी 16.13 फीसदी है. अकासा एयर ने 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि सेवा शुरू कर दी है. वहीं 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए अपनी सर्विस शुरू करेगी.

राकेश झुनझुनवाला ने ऐसे की करियर की शुरुआत

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राकेश झुनझुनवाला ने इसके बाद 1985 में पांच हजार रुपये का निवेश कर इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एक समय टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा टी (Tata Tea) के पांच हजार शेयर 43 रुपये के हिसाब से खरीदा. तीन महीने में ही टाटा टी का शेयर काफी चढ़ गया. तब झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपये के हिसाब से बेच डाला. ये 1986 की बात है और इस फैसले ने झुनझुनवाला को तीन महीने में ही 2.15 लाख के निवेश पर पांच लाख रुपये का मुनाफा करा दिया.

राकेश झुनझुनवाला शेयर में पैसे लगाकर करोड़पतियों की फेहरिस्त में आए

अगले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला शेयर में पैसे लगाकर करोड़पतियों की फेहरिस्त में आ गए. इन तीन सालों में उन्होंने करीब करोड़ का मुनाफा कमाया था. इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप के एक और कंपनी के शेयर में दांव लगाया और उसने राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल बना दिया. उन्होंने साल 2003 में टाटा समूह की कंपनी टाइटन (Titan) में पैसे लगाए थे. उस वक्त उन्होंने तीन रुपये के हिसाब से टाइटन के छह करोड़ शेयर खरीदे लिए थे. एक समय झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 4.5 करोड़ शेयर हो गए थे, जिनकी वैल्यू 7000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe