दिल्ली पुलिस की टीम अपहरण मामले को लेकर पहुंची जयनगर

दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

मधुबनी : दिल्ली पुलिस की टीम अपहरण मामले को लेकर जयनगर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के स्वरुप नगर थाने में दर्ज अपहरण मामले में

दिल्ली की दो सदस्यीय पुलिस की टीम मामले की जांच को लेकर जयनगर थाना पहुंची.

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम जयनगर थाना की

पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने कपड़े की दुकान से दबोचा

स्वरुप नगर थाना के एसआई राम अवतार गुज्जर व हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह ने

स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शहरी क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक व

मिरचाई पट्टी रोड स्थित दो कपड़े की दुकान से दो व्यक्ति को

हिरासत में लेकर जयनगर थाना लाकर पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने बताया- बहला फूसला कर नाबालिग को किया अपहरण

एसआई राम अवतार गुज्जर ने बताया कि 28 अप्रैल 2022 को

दिल्ली के स्वरुप नगर थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

जिसका कांड संख्या 295/22 धारा 363 है.

उन्होंने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवती को मोबाइल पर

बहला फूसला कर देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव निवासी

नीरज कुमार यादव पिता दशरथ यादव ने अपहरण कर लिया था.

अभी आरोपी फरार चल रहा है.

जबकि नाबालिग के बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

वही इस मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.

रिपोर्ट: मनीष

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img