न्यूड मेकअप क्यों बन रहा लड़कियों की पहली पसंद

न्यूड मेकअप आजकल काफी ट्रेंड में है. बोल्ड मेकअप की जगह लड़कियां न्यूड मेकअप करना ज्यादा पसंद कर रही हैं.

अधिकतर लोगों को सॉफ्ट टोन मेकअप ज्यादा पसंद आता है.

यहां तक की बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं.

ये आपको बिल्कुल नैचुरल लुक देता है.

न्यूड मेकअप ऑफिस के लिए भी बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि ये लुक आपको ओवर नहीं दिखाता है.

तो आइए जानते हैं कि हम घर पर न्यूड मेकअप कैसे कर सकते हैं.

न्यूड मेकअप करने के कुछ आसान स्टेप्स

इस टाइप के मेकअप को करने में जितना कम मेकअप उसे करते है उतना बेहतर मेकअप फेस पर खिलता है.

इस मेकअप में बेज, पीच, रोज, न्यूड और बाकी बेसिक शेड्स का उपयोग किया जाता है.

न्यूड मेकअप (nude makeup) के बेस के लिए त्वचा पर लाइटवेट और वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का यूज़ किया जाता है.

लड़कियों की पहली पसंद है न्यूड मेकअप

न्यूड मेकअप लुक में आप बोल्ड बोल्ड कलर का यूज़ नहीं कर सकतीं,

इसलिए अपने चेहरे को ग्लो देने के लिए लिप्स पर हल्का पिंक या बेबी पिंक लिपशेड लगाएं.

इसके ऊपर शाईन के लिए आप लिप ग्लॉस लगा सकती हैं, जो आपको आकर्षक लुक देगा.

न्यूड मेकअप लुक के लिए एक ही रंग के डिफरेंट शेड्स का यूज़ करें.

मेकअप रूटीन में कर सकते हैं शामिल

न्यूड मेकअप को ज्यादा इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि यह इंडियन स्किन टोन पर सूट करता है.

मेकअप रूटीन में इसे शामिल करने के लिए आपको सिर्फ एक शेड चुनना होगा जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो.

डार्क कलर में लिप शेड का चयन

nude makeup पाने के लिए बैलेंस बहुत जरूरी है.

न्यूड मेकअप कर रहें है तो ध्यान रखे आपके द्वारा चयन किए गए सारे शेड न्यूड हो जो मेल खाते हों.

यदि आपने होठों को न्यूड रखा है, तो स्मोकी आइज़ आप पर सूट करेगी

और अगर आपने न्यूड मेकअप किया है, तो डार्क कलर में लिप शेड का चयन करना होगा.

Share with family and friends: