Darbhanga- लहेरियासराय थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप से कूद कर अपराधी चलता बना, जब तक पुलिस जीप को रोक कर पीछा करती, अपराधी फरार हो चुका था.
लहेरियासराय थाना क्षेत्र की घटना
बतलाया जा रहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए बहादुरपुर स्वास्थ केंद्र लेकर गयी थी, स्वास्थ्य जांच के बाद जब पुलिस की टीम अपराधियों को लेकर वापस लौट रही थी, इसी बीच जीप से छलांग लगा कर दो अपराधी भागने लगे, पुलिस ने किसी प्रकार जीप को रोक कर अपराधियों का पीछा किया और एक अपराधी पकड़ लिया, लेकिन दूसरा अपराधी रिक्कू भागने में कामयाब रहा.
आखिरकार वन विभाग ने खोज निकाला घड़ियाल
Highlights

