जमशेदपुर के टेल्को खरंगझार में संचालित हो रहे मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर की जेल में अचानक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हरपाल सिंह थापर की मौत संदिग्ध तरीके से हुयी है। बता दें कि हरपाल सिंह थापर पिछले दिनों ट्रस्ट की लड़कियों के यौन शोषण करवाने के मामले में जेल गए थे। इसके बाद से ही परिजन मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। शुक्रवार को सिख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में जिले के उपायुक्त से मुलाकात की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबतक परिजनों को नही दी गयी है। जांच के नाम पर उसे दबाया जा रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की बात कही है।


