घायल युवक को पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पताल
मुंगेर/नवादा : बिहार के दो जिलों में बच्चा चोर के संदेह में युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक भिखारी को लोगों ने जमकर पीट दिया. वहीं मुंगेर के पूरब सराय ओपी अंतर्गत विक्षिप्त युवक को मारकर घायल कर दिया. दोनों ही जगहों पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से छुड़ाकर अपने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पूरब सराय ओपी अंतर्गत कचरा डंपिंग यार्ड के समीप बच्चा चोर के संदेह में लगभग
20 वर्षीय विक्षिप्त युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
सूचना पर पहुंची पूरब सराय की पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
गूंगा और विक्षिप्त रहने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
बच्चा चोर: ग्रामीणों ने की पिटाई
इस संबंध में पूरब सराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बीती शाम करीब 7ः00 बजे
चोरंबा डंपिंग यार्ड के समीप एक युवक को बच्चा चोर के अफवाह में लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लिया.
लेकिन किसी बच्चा के चोरी की जानकारी किसी ग्रामीण द्वारा नहीं दी गई.
सोमवार की शाम भी इसी तरह बच्चा चोर की अफवाह में एक युवक के साथ
मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने की बात ओपी प्रभारी ने कही.
ओपी प्रभारी ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है
इस संबंध में किसी के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
बच्चा चोर: ओपी प्रभारी ने लोगों से की अपील
इसके अलावे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना संज्ञान में आती है
तो स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दें. अफवाह पर ध्यान नहीं दें.
उन्होंने बताया कि कानून को अपने हाथ मे लेने पर पुलिस के द्वारा मजबूरन आरोपी के विरुद्ध दंडात्मक करवाई की जाएगी. इधर बच्चा चोरी के आरोप विक्षिप्त युवक की इतनी पिटाई की गई कि शरीर के कई अंग में जख्म के निशान हैं. आरोपी के मुंह मे बोली नहीं रहने के कारण अस्प्ताल में इलाजरत अन्य मरीज के परिजन उसे खाना ले अलावा पानी सहित अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री दे रहे थे.
रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा
Highlights