लालू से मिले येचुरी, कहा 24 में बदलनी है देश की तस्वीर

Patna- सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने रावड़ी आवास

पर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर देश के मौजूदा हालात पर पर चर्चा की है.

बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीताराम येचरी ने कहा कि

हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली हमारे दफ्तर आए थें,

 उनसे विपक्ष एकजुटता लेकर काफी व्यापक चर्चा हुई थी.

उसी का आगे बढ़ाते हुए आज लालू प्रसाद  यादव से बात हुई.

इस दरम्यान कई बातें हुई, देश के मौजूदा हालात,

संविधान और धर्मनिरपेक्ष गणराज्य पर खतरे पर चर्चा हुई.

साक्षा विपक्ष की एकजुटता से हारेगी भाजपा-सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी

सीताराम येचरी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा.

1996 में जब संयुक्त मोर्चा बना था तब देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे.

बाद में यूपीए के समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने,

विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा तब हम भाजपा को हराने की स्थिति में होंगे.

प्रधानमंत्री पद की चर्चा बाद में की जाएगी.

इस लड़ाई में कांग्रेस भी हमारे साथ खड़ी है- सीताराम येचुरी

हमारी इस लड़ाई में कांग्रेस भी हमारे साथ है. सबका मकसद एक ही है.

यहां बतला दें कि चंद दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

दिल्ली का दौरा कर सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी.

साथ ही दिल्ली से लौटते ही लालू प्रसाद यादव से मुलाकात भी किया था.

तब माना गया था कि नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के बारे लालू प्रसाद यादव को ब्रीफ कर रहे हैं,

साथ ही लालू प्रसाद के रणनीतिक कौशल का इस्तेमाल वह अपनी भावी कार्ययोजना के लिए कर रहे हैं.

हुड़दंग मत कीजिए, पार्टी बैनर में कबीर और रविदास की फोटे लगाइये- तेजस्वी