मरांडी ने लागू किया था 1932 का खतियान- भाजपा

Bokaro-भाजपा झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि किसी भी हालत में भाजपा झारखंड में बैकफुट पर नहीं है.

सर्वप्रथम बाबूलाल मरांडी की सरकार ने 1932 का खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का निर्माण किया था,

लेकिन हाईकोर्ट ने इसे नकार दिया.

क्या हेमंत सरकार ने उन बिन्दुओं का समाधान किया है, जिस आधार पर इसे हाईकोर्ट के द्वारा नकारा गया था.

यदि इन बिन्दुओं के समाधान के बगैर ही इसे एक बार फिर से लागू करने की कोशिश की जा रही है

तो यह मात्र झारखंड की जनता को छलना होगा.

मुख्यमंत्री को भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए- लक्ष्मीकांत वाजपेयी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा भाजपा नेताओं को गुजरात भेजे जाने के बयान पर गहरी आपति जताते हुए

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है और गुजरात भी भारत का ही अंग है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनसे घर संभल नहीं रहा है और दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया कि प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी.

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर निकली है

और उनके गोवा के विधायक कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं.

1932 का खतियान यानी फर्स्ट सेटलमेंट सर्वे- जयप्रकाश मिंज

Share with family and friends: