देवघरः साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 28 मोबाइल, 42 सिम कार्ड समेत 1 पासबुक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में 30 वर्षीय नूर आलम, 32 वर्षीय रियासत अंसारी, 19 वर्षीय तबारक अंसारी, 30 वर्षीय इजरायल अंसारी, 21 वर्षीय इकरार अंसारी, 21 वर्षीय फैयाज अंसारी, 22 वर्षीय प्रीतम दास, 25 वर्षीय मुकेश मंडल, 20 वर्षीय गौतम दास, 28 वर्षीय टिकैत दास, 19 वर्षीय शिबू कुमार दास, 27 वर्षीय दीपक दास, 25 वर्षीय रोहित रवानी, 21 वर्षीय मिथुन रवानी और 30 वर्षीय पिंटू रवानी का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि मुकेश मंडल का आपराधिक इतिहास है और पूर्व में भी जेल जा चुका है।
रिपोर्टः कुलवन्त कुमार