Baghmara-बीसीसीएल कर्मी- अंबे आउटसोर्सिंग में आत्मदाह की कोशिश में पुलिस ने एक पूर्व कर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पहुंचने के पहले तक कर्मी अपने उपर केरोसिन डाल चुका है, वह माचिस का तिल्ली अपने शरीर पर डालने ही वाला था कि एन वक्त पर पुलिस पहुंच गयी और उसकी जान बचा ली गयी. युवक की पहचान बीसीसीएल के एक पूर्व कर्मी के रुप में हुई है.
Highlights
आर्थिक तंगी से परेशान था बीसीसीएल कर्मी
यहां बता दें कि यह आत्मदाह पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया गया था. आउटसोर्सिंग के द्वारा लंबे समय से भुगतान नहीं होने के कारण वह तनाव में था. घटना के वक्त पूर्व कर्मी की पत्नी और तीन बेटियां भी मौजूद थी. इनके द्वारा कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग रोक दिया गया था, काफी मशक्कत के बाद पुलिस की ओर से इन्हे थाना लाया गया, जिसके बाद कंपनी में ट्रांसपोर्टिंग काम चालू हो सका.
बता दें कि कंपनी में कर्मियों को आउटसोर्सिंग के तहत रखा जाता है,
जिसके कारण उनकी नौकरी की कोई गारंटी नहीं होती. किसी भी कर्मी को किसी वक्त निकाला जा सकता है,
इसके कारण उनके बीच जॉब सुरक्षा नहीं होती. कर्मियों की मांग जॉब सुरक्षा देने की रही है.
उनका कहना है कि बीच में नौकरी जाने से उनके
सामने परिवार को पालन पोषण की समस्या खड़ी हो जाती है.
रिपोर्ट- सूर्यदेव