आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड
Motihari– आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने सीआईडी जांच करवाने की अनुशंसा कर दी है.
Highlights
बता दें कि पुलिस की कार्यशैली से नाराज उनके पुत्र रोहित ने अपने शरीर में आग लगाकर तीसरे तल्ले से छलांग लगा दिया था.
गंभीर रुप से घायल रोहित का इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. 14 वर्षीय रोहित आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के तीन संतानों में सबसे बड़ा था.
हत्याकांड की जांच के लिए एसपी से मिलने गया था रोहित, एसपी ने नहीं दिया था मिलने का समय
बताया जा रहा है कि रोहित गुरुवार को इस मामले में एसपी से मिलने आया था, लेकिन एसपी के द्वारा उसे मिलने का समय नहीं दिया गया,
इसके वाकये से निराश रोहित ने शरीर में आग लगा कर तीसरे तल्ले से छलांग दिया था.
तीसरे तल्ले से गिरने के दौरान वह हाईवोल्टेज बिजली से टकरा गया,
बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस पर लग रहा है बयान बदलने के लिए दवाब बनाने का आरोप
रोहित की मौत के बाद उसके दादा विजय अग्रवाल ने एक वीडियो जारी कर पुलिस पर बयान बदलने के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाया था.
एसपी का इनकार, नहीं मिलने आया था रोहित
अब इस मामले में एसपी डॉ. कुमार आशीष इस हत्याकांड की सीआईडी जांच के लिए अनुशंसा करने की बात कही है.
मृतक रोहित को मुलाकात का समय देने के सवाल पर उन्होने कहा कि
वह प्रत्येक दिन फरियादियों से मिलते हैंगुरुवार के दिन भी 3 से 5 तक फरियादियों की फरियाद सुनी थी.
लेकिन उस दरम्यान रोहित नहीं आया था.
रोहित के साथ कथित दुर्व्यवहार के सवाल उनका कहना था कि सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है,
फिर भी इसकी जांच की जाएगी.
विपिन हत्याकांड की प्रगति का दिया ब्योरा
विपिन हत्याकांड में जांच की प्रगति के सवाल पर कहा कि पुलिस के अनुसंधान 26 लोगों का नाम सामने आया है, इसमें से 15 लोगों के खिलाफ साक्ष्य मिल रहा है, शुटर समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जबकि अन्य की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.
पुलिस द्वारा परिजनों पर बयान बदलने के आरोप पर उनका कहना था कि पुलिस की ओर से कोई दवाब नहीं बनाया जा रहा है.
रिपोर्ट- बृजेश