ISM के छात्रों ने समझा पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग का गुर

Dhanbad-वरिष्ठ IPS संजीव कुमार IIT ISM धनबाद के छात्रों से रूबरू हुए. इस अवसर पर धनबाद एसएसपी ने आईआईटी के छात्रों को पुलिसिंग की बारकियों को समझाया. साथ ही, किन विपरीत परिस्थितियों में उन्हे काम करना पड़ता है, इसकी परतों को खोला.

IPS संजीव कुमार ने समझाया, बदलते दौर में पुलिस में बदलाव की जरुरत

साथ ही आज के हालात और बदलती टेक्नोलॉजी के इस युग में पुलिसिंग में क्या बदलाव की जरुरत है , इसको सामने रखा. छात्रों की रुचि यह जानने भी थी कि कई बार मॉब को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज या फायरिंग का निर्णय लेने में काफी देर की जाती है, इसके कारण कई बार पुलिस कर्मियों के साथ असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है, उन्हे नुकसान उठाना पड़ता है, कई बार तो गंभीर चोट का भी सामना करना पड़ता है. जान भी गंवानी पड़ती है. फिर इस निर्णय को लेने में देरी क्यों की जाती है. प्रशासन की क्या विवशता होती है.

इसके अलावा घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम,नक्सल एवं

एंटी सोशल गतिविधियों पर किस तरह से अंकुश लगाया जा सकता है

इसकी भी जानकारी दी गयी. इसके साथ ही छात्रों का पुलिस एवं संविधान के प्रति क्या दायित्व है,

आम आदमी का पुलिस एवं समाज के प्रति क्या दायित्व है

पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग समाज मे शांति एवं सदभावना कायम करने में कितनी सहायक है

इन तमाम बातों से आईआईटियन रूबरू हुएं.

IIT ISM में रक्तदान शिविर में कई स्टूडेंट्स ने किया ब्लड डोनेट

Share with family and friends: