Baghmara-कोयला खदान में हीरा- बीसीसीएल एरिया 05 के कनकनी कोलियरी हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोयला खदान में हीरे का टुकड़ा मिलने की खबर वायरल हो रही है. हालांकि बीसीसीएल अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन पूरे कोलियरी क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है.
कोयला खदान में हीरा, वायरल हुई खबर
खबर यह भी है कि यह हीरा कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग खदान में किसी मजदूर को मिला है. जो हीरा मिलते ही रातों रात भाग निकला, सोशल मीडिया पर हाथ में लिए हीरे का टुकड़ा हो रहा है वायरल हो रहा है. हालांकि News 22 Scope इस तरह के वायरल खबरों की पुष्टि नहीं करता. इस मामले में कोई बयान अभी अधिकारियों के द्वारा नहीं की जा रही है.
मुखिया को थाने में पिलाया पेशाब, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
Highlights















