कोयले के अवैध कारोबार पर कसेगा शिकंजा, जिला प्रशासन, बीसीसीएल और पुलिस ने बनाई रणनीति

धनबाद : संगठित कोयला चोरी को रोकने के लिए न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स आर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में की गई. बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कोल माइनिंग सुनिश्चित करने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, बीसीसीएल तथा सीआईएसएफ के बीच समन्वय स्थापित कर रणनीति बनाकर कोयला चोरी को रोकने का निर्णय लिया गया.

22Scope News

ये लिया गया निर्णय

बैठक में पिछले 3 वर्षों में कोयला चोरी की दर्ज सभी एफआईआर और उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने, खनन स्थल और गंतव्य पर कोयले लोडेड ट्रक का वजन करने, नियमित रूप से जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

कोयला चोरी करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यह सुनिश्चित करे कि डीओ धारक नियमानुसार कोयले का उठाव करे. अवैध कोल माइनिंग और अवैध कोल ट्रांसपोर्टेशन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माइनिंग एरिया में विधिवत और शांतिपूर्ण तरीके से काम चले, यही बैठक का उद्देश्य है. बैठक में बंद पड़े कोल माइंस से कोयला चोरी रोकने के लिए कार्य योजना बनाने पर विचार विमर्श किया गया. खनन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने के लिए बीसीसीएल द्वारा सीआईएसएफ को पर्याप्त संख्या में वाहन, इंधन मुहैया कराने, खनन कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्णय लिया गया.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Also Read

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *