डीवीसी ऑल भली पेंशनर्स की हुई बैठक
बेरमो : डीवीसी ऑल भली पेंशनर्स की बैठक हिंदी साहित्य परिषद के सभागर में हुई। केंद्रीय महासचिव द्वारिका प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान द्वारिका प्रसाद ने कहा कि पेंशनरों के साथ डीवीसी प्रबंधन सौतेला व्यवहार कर रही है। डीवीसी में सरपल्स क्वार्टर रहते उन्हें वहां से हटाया जा रहा है। जबकि डीवीसी को हमलोग सींचने का काम किये हैं। अब सेवानिवृत्त कर्मी कहां जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पेंशनरों को प्रबंधन ने मेडिक्लेम की जो व्यवस्था दी है, उसे इंश्योरेंस के तहत कर दिया जाए। मौके पर डीवीसी पेंशनर्स की चंद्रपुरा शाखा की कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी में तरूण कुमार दास को अध्यक्ष, वीएस प्रजापति व कृष्णा प्रसाद को उपाध्यक्ष, कमल किशोर प्रसाद को सचिव, मो. मोईनुद्वीन व बरूण कुमार झा को संयुक्त सचिव, भरत सिंह व रूपलाल गोप को आयोजन सचिव, रामाधार प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
रिपोर्ट : मनोज कुमार