वित्त विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे धनबाद

Dhanbad:-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को गति प्रदान करने झारखंड सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह धनबाद में है. गोविंदपुर प्रखंड के बड़ा नवाटांड पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इस अवसर पर उपायुक्त समेत जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

मीडिया से बात करते हुए अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह सरकार आम लोगों के उम्मीदों पर खरी उतर रही है और ग्रामीणों को सारी योजनाओं का लाभ मिल रह है. किशोरी समृद्धि योजना का लाभ बेटियों को ज्यादा से ज्यादा मिल सके, यह कोशिश की जा रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे लोग जो अहर्ताओं को पूरा कर रहे हैं उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा. प्रशासन की कोशिश इन योजनाओं को सुचारु रुप से जन जन तक पहुंचाना है.

स्कूल ऑफ़ होप की कोशिश, स्पेशल बच्चों की स्पेशल मुहिम

Share with family and friends: