Patna-ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानि ने रेल मंत्रालय से बात कर छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. दरअसल छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटते हैं, इसके कारण उन्हे कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गयी है.
छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग
यहां बतला दें कि छठ को बिहार में महापर्व की संज्ञा दी जाती है, इस अवसर पर देश के कोने कोने से बिहारी घर वापस लौटते हैं, इसके कारण ट्रेनों में सीट की मारामारी रहती है, यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मुख्य सचिव को रेल मंत्रालय से बात इस मामले का समाधान करने का आग्रह किया है.
छठ पूजा के अवसर पर लटके-झटके वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाये प्रशासन