T20 फॅार्मेट में पहली बार भारत का नीदरलैंड्स से होगा सामना

टीम इंडिया का पलड़ा भारी, दोनों टीमों का आमने-सामने का कोई रिकॅार्ड नहीं

सिडनी : भारत टी20 विश्वकप 2022 में अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के साथ सिडनी में खेलेगा.

वहीं, नीदरलैंड्स टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इसलिए उसे इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी.

हालांकि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.

गौरतलब है कि पहली बार टीम इंडिया टी20 फॅार्मेट में नीदरलैंड्स टीम का सामना करने वाली है.

टी20 मुकाबलों में दोनों टीमों का आमने-सामने का कोई रिकॅार्ड नहीं है.

हालांकि विश्व कप 2003 और विश्वकप 2011 में भारत का सामना नीदरलैंड्स से हो चुका है.

हालांकि यह दोनों वनडे मुकाबले थे. दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.

मैच के दौरान बारिश की आशंका

भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे भारत और नीदरलैंड के बीच

टी20 विश्‍व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला शुरू होगा.

आज खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बारिश की संभावना है.

अगर बारिश की वजह से यह मैच प्रभावित हुआ तो ओवरों में कटौती भी की जा सकती है.

टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था.

भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी.

खबर के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया है कि भारत और नीदरलैंड्स के मैच से ठीक पहले बारिश हो सकती है. लेकिन इसके बाद बारिश रुक भी सकती है. अगर फिलहाल सिडनी के मौसम की बात करें तो भारत के समय के मुताबिक सुबह 7.30 बजे बारिश हुई है. लिहाजा टॉस से पहले या इसके बाद भी बारिश की संभावना है. इसकी वजह से मैच प्रभावित हो सकता है.

भारत टी20 विश्वकप: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली थी नाबाद 82 रनों की पारी

टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरी पर जीत पर होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी भारत के लिए सबसे अच्छी बात थी. इसने दोहराया कि कोहली अभी भी भारी दबाव में भारत के लिए रन चेज कर सकते हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी

उनके अलावा, हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी से निश्चित रूप से भारतीय टीम का थिंक-टैंक खुश होगा. लेकिन एक चीज जिसे भारत नीदरलैंड के खिलाफ सुधारना चाह रहा होगा, वह यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन करें, क्योंकि बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन और फ्रेड क्लासेन में डच तेज गेंदबाज सिडनी में सलामी जोड़ी की कड़ी परीक्षा लेंगे.

भारत टी20 विश्वकप: ये है दोनों टीम के खिलाड़ी

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्डस (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओश्डॉड, टिम प्रिंगल और विक्रमजीत सिंह.

Video thumbnail
सीट स्कैनर: बिहार चुनाव में फतुहा और अमरपुर सीट के आंकड़े क्या कहते? मंत्री जयंत का क्या होगा?
01:17:45
Video thumbnail
मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं का भी लंबा हुआ इंतजार, सूची को लेकर भी महिलाएं क्यों हैं परेशान...
05:18
Video thumbnail
झारखंड में शरीयत के बाद जिहाद पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की सीपी सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग
03:07
Video thumbnail
J TET परीक्षा को लेकर कब होगा निर्णय, लाखों युवा फॉर्म भर अब भी कर रहे इंतजार | News 22Scope |
06:52
Video thumbnail
BCCL में कार्यरत सीमा कुमारी की उम्र विवाद मामला,हड़ताल के समर्थन में KOCPकार्यालय पहुंचे अरूप चटर्जी
02:02
Video thumbnail
50 की उम्र में 1500 मीटर दौड़ में हासिल किया प्रथम स्थान, DC रमेश घोलप ने किया सम्मानित | Jharkhand
01:07
Video thumbnail
अब एयरपोर्ट के आस पास की चिकेन मटन की दुकानों को लेकर रुल्स का सख्ती से होगा पालन, जानिये क्या
04:52
Video thumbnail
Dhanbad में वक्फ संसोधन कानून का विरोध, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस |22Scope
01:51
Video thumbnail
JMM ने महागठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने के बाद सीटों का कर दिया एलान
06:30
Video thumbnail
CM Hemant Soren के स्वीडन दौरे पर उद्योग मंत्री को दरकिनार करने का आरोप लगाते क्या बोल गए Babulal
05:02