11 नवंबर को विधानसभा में पेश होगा 1932 आधारित स्थानीयता नीति

Ranchi– 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति- 11 नवंबर को झारखंड विधान सभा से 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति को लागू किया जा सकता है. सूचना और जनसम्पर्क विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10 नवंबर को हेमंत सरकार की कैबिनेट की बैठक होगी. जबकि 11 नवंबर को विधान सभा का विशेष सत्र. इस विशेष सत्र में सरकार की कोशिश ओबीसी आरक्षण और 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति को पारित करवाने की होगी.

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति विधान सभा में होगा पेश

इस बीच हेमंत सोरेन राज्य की जनता की समस्याओं के निष्पादन के लिए 2 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है. 3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे. 4 नवंबर से 7 नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे.

8 नवंबर को बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे हेमंत सोरेन

8 नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे.

9 नवंबर को पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार

आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

जबकि, 12 नवंबर को सरायकेला खरसावां में आयोजित आपकी योजना

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे.

14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी और

15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

एक ही लक्ष्य, एक विचार, राष्ट्र का गौरव बने बिहार – राजद पोस्टर

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img