कार और हाईवा में हुई टक्कर 3 की मौत, तीन की हालत गंभीर

Jamtara- कार और हाईवा में टक्कर – गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर बस्ती पालाजोड़ी तथा धसनिया के बीच लाहेरबारी गांव में मंडल होटल के समीप स्विफ्ट कार तथा हाईवा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत मौके पर हो गई वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से उठाकर इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया परंतु सभी की स्थिति गंभीर होने के कारण धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

कार और हाईवा में टक्कर – गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे 3 की मौत

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार पर सवार लोग गोंडा जिले के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गाड़ी काफी तेज गति से चल रहे थे और यही कारण है कि दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना तेज था कि स्विफ्ट कार के आगे के हिस्से का परखर्चा उड़ गया है. जानकारी मिलने पर बिंदा पत्र पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तीनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है।

Share with family and friends: