पटना: राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ पर अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ईरिक्शा कई रिक्शा में टक्कर मार दिया। घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जबकि कार और रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया। घटना की सूचना पर डीएसपी डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा साथ ही कार के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या लापरवाही की वजह से दुर्घटना प्रतीत हो रही है। फ़िलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हिरासत में लिए गए ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी साथ ही घटना की जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Imamganj से मांझी की बहू के चुनाव लड़ने पर मीसा भारती ने कहा हो सकता है…, शराबबंदी और सीएम नीतीश के बारे में…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Patna Patna
Patna