Thursday, July 3, 2025

Related Posts

मामी इंदिरा ने बिगाड़ा भांजा तेजस्वी का खेल

Gopalganj-मोकामा में महागठबंधन ने उड़ाया गुलाल- गोपालगंज उपचुनाव में बेहद संघर्षशील मुकाबले में सहानुभूति वोटों पर सवार होकर भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 1789 मतों से शिकस्त दी है. जबकि राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता...

Gopalganj-मोकामा में महागठबंधन ने उड़ाया गुलाल- गोपालगंज उपचुनाव में बेहद संघर्षशील मुकाबले में सहानुभूति वोटों पर सवार होकर भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 1789 मतों से शिकस्त दी है. जबकि राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है.मोकामा में महागठबंधन ने उड़ाया गुलाल, ओबैसी की पार्टी बनी भाजपा का खेवनहारयहां बता दें कि यह सीट भाजपा के दिवंगत नेता और पूर्व विधायक सह मंत्री रहे सुभाष सिंह की मौत के बाद खाली हुई थी, भाजपा ने सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी का चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि राजद की ओर से मोहन प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया गया था.इसी सीट से लालू प्रसाद की सरहज और तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा देवी भीचुनावी समर थी. लेकिन भाजपा ने लगातार चाथी बार इस सीट को अपने पास रखा.जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने इस जीत का श्रेय गोपालगंज जनता की दिया है,साथ ही कहा है कि उनके सपनों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.मामी इंदिरा और AIMIM प्रत्याशी ने बिगाड़ा तेजस्वी का खेलइस सीट पर राजद की हार की सबसे बड़ी वजह तेजस्वी यादव के मामी इंदिराऔर AIMIM के प्रत्याशी के द्वारा किया गया.मामी इंदिरा ने 8800 और ओवैसी की पार्टी ने12 हजार से अधिक मत प्राप्त कर राजद का खेल बिगाड़ा.और राजद प्रत्याशी को 1789 मतों से हार का सामना करना पड़ा.सवालों के घेरे में सरयू राय, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप