किसी भी हालत में मजदूरों को उजड़ने नहीं देंगे-अरूप चटर्जी

Nirsa- कुमारडुबी स्थित बंद पड़े केएमसीईएल कारखाना के मजदूरों के बकाया भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर रविवार को पुराना हॉस्पिटल कालीधौड़ा समीप मैदान में कुमारधुबी कर्मचारी कांग्रेस के बैनर तले सभा का आयोजन किया गया, सभा की अध्यक्षता धर्मराज यादव ने किया. वही मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे. उपस्थित मजदूर व उनके आश्रितों ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि कारखाना बंद होने से लेकर आज तक पूर्व विधायक मजदूर हित में संघर्ष किया है.

केएमसीईएल कारखाना को लेकर अरुप चटर्जी ने मजदूरों को दिया आश्वासन

आने वाले दिनों में भी उन्हीं के नेतृत्व में संघर्ष कर बकाया राशि का भुगतान लेंगे. वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि इस कारखाना को लेकर विधानसभा से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़े हैं. कुछ लोगों के व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण यह कंपनी नीलाम हुआ है.

उपस्थित मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि

सभी मजदूरों का बकाया भुगतान का गारंटी लेते हैं.

साथ ही किसी का घर भी खाली होने नहीं देंगे.

मजदूरों का बकाया भुगतान को लेकर 50 करोड़ रुपये का दावा कोर्ट में किया हुआ है.

पुनः नए तरीके से फाइल करना है और इसके लिए एक कमेटी का गठन कर लें.

कहा कि सपना था कि यह कारखाना खुले लेकिन अभी भी उनका प्रयास रहेगा

कि नीलामी में लेने वाले यहां उद्योग लगाएं.

ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिले.

कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे.

किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोगों ने केएफएस की लड़ाई को देखा है.

यहां की लड़ाई मजदूरों ने शुरू से लड़ा है और आगे भी जैसा वे चाहेंगे वैसा ही होगा.

दो वर्षों में जीत के अंतर को चालीस हजार से 1700 पर लाया- तेजस्वी
बाइट-अरुप चटर्जी

दो वर्षों में जीत के अंतर को चालीस हजार से 1700 पर लाया- तेजस्वी

Share with family and friends: