Nawada: प्रेमी से खाया धोखा – नवादा में एक महिला को अपने पति और बेटे को छोड़कर
भागना काफी महंगा पड़ा. महिला को उसके प्रेमी ने भी छोड़ दिया.
ऐसे में निराश महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
घटना तिलैया- किऊल रेलखंड पर मनमा ग्राम के पास की है.
जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में भर्ती कराया गया. महिला ने ट्रेन से आत्महत्या करने का प्रयास किया,
लेकिन ट्रेन के झटके से जख्मी हो गयी. महिला जख्मी
हालत में ट्रक के पटरी पर पड़ी थी. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पत्रकार ने घायल महिला को हिसुआ अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर करवाया. उसके बाद महिला के पास रहे मोबाईल से उनके परिजनों से संपर्क कर बुलाया.
महिला के पिता बृजा सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय महिला प्रीति देवी उनकी बेटी है. महिला का मायका नरहट थानाक्षेत्र के चातर ग्राम में है. महिला का विवाह वारिसलीगंज के बलवापर निवासी हलधर सिंह के साथ हुआ था. महिला का हलधर सिंह से विवाह के बाद 15 वर्ष का बेटा भी है, जो पिता और मां के साथ हीं दिल्ली में रहता है. महिला के पिता ने कहा कि महिला का अपने मायके के एक लड़का विक्की कुमार उर्फ दिवाकर के साथ प्रेम- प्रसंग चल रहा था. प्यार परवान चढ़ा तो महिला दिल्ली से पति और पुत्र को छोड़कर विक्की के साथ विगत तीन माह पूर्व भागकर दूसरी शादी कर इधर- उधर रहने लगी. अब प्रेमी से मिला जब
भोजपुर जिला स्थापना दिवस: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समारोह का आगाज


