भागलपुर -तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के वेतन के फाइल से जरूरी दस्तावेज गायब
Highlights
हो गए तो कुलपति ने वेतन लेने से ही इनकार कर दिया, दरअसल तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय
के कार्यालय में रखी महत्वपूर्ण फाइल से कुलपति जवाहर लाल के वेतन निर्धारण का चार्ट ही गायब कर दिया गया.
TMBU कुलपति – तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से कुलपति का वेतन पर्ची गायब
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषियों को चिन्हित करके
कार्रवाई करने की भी बात कही है. जबकि उन्होंने विश्वविद्यालय के अन्य कर्मियों और शिक्षकों के वेतन
और पेंशन का आदेश जारी कर दिया पर खुद के वेतन फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किया.
दरअसल आपको बता दें कि कुलपति को विश्वविद्यालय से पहली बार वेतन मिलना है,
लेकिन फाइल गायब होने की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया और तत्काल दूसरी फाइल तैयार की गई.
जिसे विभिन्न अधिकारियों के टेबल से गुजरते हुए ऑर्डर के लिए भेजा जाना था.
लेकिन उस फ़ाइल से वेतन सत्यापन की सूची ही गायब थी,
मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने
अकाउंट शाखा के एसओ समेत अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
साथ ही जो लोग इसमें संलिप्त हैं
उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एफआईआर करने की बात भी कुलपति ने कही है.
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप