cropped-logo-1.jpg

गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंजा मोहन बाजार, दो घायल, एक की मौत

Jharia-चासनाला गुट और मोहन बाजार गुट में गोलीबारी-सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार इलाका में अवैध कोयले का कारोबार पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत और दो का घायल होने की खबर है. जबकि दोनों घायलों को एसएनएमसीएच फिर देर रात वहां से भी रेफर कर दिया गया.

चासनाला गुट और मोहन बाजार गुट में गोलीबारी

बताया जा रहा है कि चासनाला का एक गुट लाठी डंडे और अन्य हथियार से लैस होकर यूको बैंक के समीप पहुंचा, जबकि दूसरा गुट मोहन बाजार पानी टंकी के समीप करीबन 20 की संख्या में खड़ा था. दोनों तरफ से 5 राउंड फायरिंग की गई. बताते है कि इस गोलीबारी में अपने काम से जा रहे बरारी निवासी आजाद चौधरी, डिगवाडीह निवासी अमर गोप, जोड़ापोखर निवासी सूरज गुप्ता को गोली लग गई.

एसएनएमसीएच में हुई एक की मौत

अमर गोप की देर रात एसएनएमसीएच में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया है.उन्होंने बताया कि देर रात में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन युवक घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. पुलिस सीसी कैमरा खंगाल रही है.

अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.

बहुत जल्द सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सूत्रों के मुताबिक अलकडीहा ओपी क्षेत्र में होने वाले

अवैध कोयले के कारोबार में पहले दोनों गुट एक साथ थें,

बाद में दोनों गुट अलग अलग हो गयें.

और मोहन बाजार गुट को रंगदारी मिलने लगी थी.

इससे चासनाला गुट खफा था और अपना वर्चस्व चाहता था.

रिपोर्टर सचिन सिंह झरिया

TMBU कुलपति ने वेतन लेने से किया इनकार, फाइल से जरूरी दस्तावेज गायब

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles