ठंड में कैसे निखारे अपने बेजान चेहरे को, जानिये


New delhi-सर्दियों में चेहरे पर निखार कैसे लाएं? स्किन की देखभाल तो वैसे हर मौसम में और हमेशा ही करनी चाहिए, लेकिन ठण्ड में स्किन से जुड़ी ज्यादा समस्याएं हो जाती हैं. जिसके चलते सर्दियों में स्किन को एक्स्ट्रा देखभाल देने की जरूरत होती है. साथ ही सर्दियों में अधिकतर लोग धूप में रहना पसंद करते हैं, इससे स्किन पर सनटैन नजर आने लगते हैं.

इसकी वजह से स्किन अधिक बेजान नजर आने लगती है. इसलिए स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अकसर लोग सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप चाहें तो सिर्फ कुछ घरेलू चीजों को अपनाकर भी चेहरे पर निखार ला सकते हैं.

सर्दियों में चेहरे पर निखार कैसे लाएं?

वैसे तो चेहरे को हर मौसम में मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है. लेकिन सर्दियों में चेहरे को मॉइश्चराज करने की जरूरत अधिक बढ़ जाती है. सर्दियों में त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे स्किन हाइड्रेट बनी रहती है. साथ ही त्वचा में नमी रहती है और स्किन खिली-खिली नजर आती है. दिन में कम से कम दो बार चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे पर निखार आ सकता है.

पर्याप्त पानी पिएं
गर्मियों में अधिक प्यास लगती है, इसलिए हम सभी पर्याप्त पानी पी लेते हैं. लेकिन सर्दियों में प्यास कम लगती है. इसकी वजह से हम कम पानी पीते हैं, जो डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है. ऐसे में स्किन डिहाइड्रेट होती है, स्किन ड्राई और डल नजर आने लगती है. इसलिए सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी बहुत जरूरी होता है. पानी पीने से आपकी स्किन ड्राई होने से बचेगी, ग्लो बरकरार रहेगा.

ताजे पानी से चेहरा धोएं

अकसर सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाते हैं और चेहरा धोते हैं. लेकिन आपको गर्म पानी से चेहरा धोने से बचना चाहिए. क्योंकि गर्म पानी चेहरे की स्किन को ड्राई कर सकता है. गर्म पानी चेहरे की स्किन को परतदार, खुरदरी और सेंसिटिव बना सकती है. इसलिए आपको गर्म पानी से बचना चाहिए, इसके बजाय ताजे पानी से चेहरा धोना चाहिए. आप चाहें तो गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑयलिंग करें

सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए चेहरे की

ऑयलिंग करना भी बहुत जरूरी होता है.

दिन के समय चेहरे पर ऑयल लगाने से स्किन चिपचिपी नजर आ सकती है.

ऐसे में आप रात को चेहरे की ऑयलिंग कर सकते हैं.

इसके लिए आप नारियल का तेल लें.

इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

रातभर इसे छोड़ दें, फिर सुबह चेहरे को धो लें.

सर्दियों में रोजाना ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन में निखार आने लगेगा.

साबुन

सर्दियों में साबुन का प्रयोग कम से कम करें. त्वचा अगर रूखी है तो

स्क्रब करना भी बंद कर दें क्योंकि इससे त्वचा पर मौजूद Pores तो खुल जाएंगे

लेकिन त्वचा भी रूखी हो जाएगी. स्क्रब तभी करें अगर स्किन ऑयली है

ताकि इससे स्किन का ऑयल कम हो सके.

Share with family and friends: