ओमिक्रॉन: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को माना जा रहा है. कोरोना के पहली और दूसरी लहर के बाद विश्व ओमिक्रॉन के खतरे से भयभीत महसूस कर रहा है. विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 में यूके में ओमिक्रॉन का तेजी से फैलाव हो सकता है. यूके में अबतक ओमिक्रॉन के 1200 से अधिक मामले हैं. फिलहाल केवल भारत की बात करें, तो ऑमिक्रॉन से महाराष्ट्र में अबतक 17, राजस्थान में 09, गुजरात में 03, कर्नाटक में 02, दिल्ली में 02 और आंध्र प्रदेश में 01 व्यक्ति के संक्रमित होने की सूचना मिली है.
यूके की बात करें तो यूके सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर वहां अलर्ट जारी किया है. यूके सरकार की मानें तो दिसंबर 2021 के अंत तक ओमिक्रॉन के एक लाख से अधिक मामलों के आने का खतरा बढ़ा हुआ है. यूके में ओमिक्रॉन के 1239 नए मामले सामने आए हैं और अबतक कुल 3137 केस हो चुके हैं.
भारत की बात करें, तो जानकारों के मुताबिक भारत में जनवरी 2022 के बीच ओमिक्रॉन अपना पैर पसार सकता है. लेकिन फिलहाल भारत के कुल छह राज्यों में 34 लोगों के ओमिक्रॉन संक्रमण से संक्रमित होने की बात सामने आ रही है.
इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केरल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड के 19 जिलों में पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण का दर पांच से दस प्रतिशत के बीच दर्ज की गयी है. जिन क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. उन क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं.
बताते चलें कि भारत के कई राज्यों के लोग इन दिनों बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोगों को पूर्ण ऐहतियात बरतने, हांथ को साबुन या हैंड वॉश से धोने, हांथ को लगातार सैनेटाइज करने, गल्ब्स और मास्क का उपयोग करने पर चिकित्सक नियमित से जोर दे रहे हैं.