35.6 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

सर्दियों के मौसम में फाउंडेशन लगाने का सही तरीका


New Delhi-सर्दी ने दस्तक दे दी है, इस मौसम में स्किन का खास तौर से ख्याल रखना बेहद जरुरी है. इस मौसम की मुख्य समस्या स्कीन का ड्राई होना है. जिसके कारण आपको मॉइश्चराइजेशन करना पड़ता है. ऐसे में इस मौसम में मेकअप करने में कुछ ज्यादा ही परेशानी होती है. आपको मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरुरी हो जाता है. मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा होता है फाउंडेशन. यह हमारी स्किन के दाग और धब्बों को छुपाता है, साथ ही मेकअप के लिए एक बेस भी तैयार करता है. लेकिन रुखी त्वचा पर फाउंडेशन लगाना बहुत ही मुश्किल है. सर्दियों के मौसम में फाउंडेशन सही तरीके से ना लगाएं तो इससे स्किन और ज्यादा ड्राई और फ्लेकी हो जाती है.

स्कीन का ड्राई होना बड़ी समस्या, प्राइमर का इस्तेमाल भी जरुरी

स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले इस मौसम में हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. इससे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है. साथ ही रूखेपन की समस्या भी खत्म हो जाती है.

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

ड्राई स्कीन पर फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरुर लगाना चाहिए. मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाती है. इसके बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. तो आपको चेहरा और ग्लो करेगा. साथ ही आपकी स्कीन खिली खिली भी नजर आयेंगी.

सही फाउंडेशन का चयन करें

सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है. इस मौसम में पाउडर बेस्ड फाउंडेशन को ना चुनें.

क्योंकि इससे स्किन ज्यादा मैट और ड्राई नजर आएगी.

पाउडर बेस्ड फाउंडेशन स्किन के ऑयल को अब्जार्ब कर देता है.

सर्दियो में क्रीमी या फिर ऑयल वाला फाउंडेशन का चयन करें.

फाउंडेशन लगाने का सही तरीक

सर्दियों में फाउंडेशन लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें.

ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करें और इसका अतिरिक्त पानी नचोड़ लें.

इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं.

यह आपको स्मूद फिनिश देगा

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles